scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतओएनजीसी ने नवीकरणीय ऊर्जा के लिए एनटीपीसी के साथ किया संयुक्त उद्यम समझौता

ओएनजीसी ने नवीकरणीय ऊर्जा के लिए एनटीपीसी के साथ किया संयुक्त उद्यम समझौता

Text Size:

बेतुल (गोवा), सात फरवरी (भाषा) भारत की शीर्ष तेल उत्पादक ओएनजीसी और देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी एनटीपीसी ने अपतटीय पवन ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने के लिए बुधवार को एक संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए। दोनों कंपनियां नवीकरणीय ऊर्जा में सहयोग को बढ़ावा देना चाहती हैं।

इस समझौते पर यहां भारत ऊर्जा सप्ताह के दौरान हस्ताक्षर किए गए।

ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने बयान में कहा, ‘‘ यह समझौता भारत के भीतर और अंतरराष्ट्रीय मंच पर नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण सहयोग का प्रतीक है।’’

संयुक्त उद्यम समझौते पर एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहित भार्गव और ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक सतीश कुमार द्विवेदी ने हस्ताक्षर किए।

ओएनजीसी के चेयरमैन एवं सीईओ अरुण कुमार सिंह और एनटीपीसी लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

ओएनजीसी को अपने गैस कारोबार तथा हरित हाइड्रोजन जैसी स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं के लिए एक नई इकाई स्थापित करने के लिए दिसंबर में सरकार की मंजूरी मिली थी। कंपनी नए क्षेत्रों में तेजी से प्रवेश करना चाहती है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments