scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशअर्थजगतवन मोबिक्विक सिस्टम्स का पहली तिमाही में घाटा बढ़कर 41.9 करोड़ रुपये

वन मोबिक्विक सिस्टम्स का पहली तिमाही में घाटा बढ़कर 41.9 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत घाटा बढ़कर 41.9 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी को गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 6.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

वन मोबिक्विक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय 20.7 प्रतिशत घटकर 271.3 करोड़ रुपये रही जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में 342.2 करोड़ रुपये थी।

पहली तिमाही में कुल खर्च 312.8 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 343.6 करोड़ रुपये था।

इस दौरान वन मोबिक्विक के ग्राहकों की संख्या 18.02 करोड़ तक पहुंच गई है, और इसके साथ ही 46.4 लाख व्यापारियों ने भी इसके मंच पर भागीदारी की है।

वन मोबिक्विक सिस्टम्स की कार्यकारी निदेशक, सह-संस्थापक एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी उपासना टाकू ने कहा, ‘‘ हम अपने मुख्य व्यवसाय में निरंतर प्रगति से खुश हैं। भुगतान में मजबूत वृद्धि देखी गई और वित्तीय सेवाओं में सुधार हुआ जिसके परिणामस्वरूप पहली तिमाही में कर पूर्व आय में सुधार हुआ, जो लाभप्रदता के लिए हमारे मार्ग को मजबूत करता है। हम परिचालन लाभ को बढ़ाने और दीर्घकालिक मूल्य सृजन पर ध्यान केंद्रित करते रहेंगे।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments