नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) तुर्किये की कंपनी सेलेबी के लिए सुरक्षा मंजूरी रद्द किए जाने के बाद नागर विमानन मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि यात्रियों और माल की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रभावित हवाई अड्डों पर व्यवस्था की गई है तथा परिचालन की निगरानी और किसी भी उभरते मुद्दे के समाधान के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं।
नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू हवाई अड्डों पर स्थिति की निगरानी व्यक्तिगत रूप से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हित और सार्वजनिक सुरक्षा सर्वोपरि है और इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
आधिकारिक बयान के अनुसार, मंत्रालय इस बदलाव को सुचारू रूप से प्रबंधित करने के लिए हवाई अड्डा संचालकों के साथ सक्रिय समन्वय में है।
बयान के अनुसार, “यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि सेलेबी के साथ काम करने वाले कर्मचारी बने रहें और अपना योगदान जारी रखें।”
नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सेलेबी और उसकी सहयोगी कंपनियों की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी।
बयान में कहा गया है कि मंत्रालय ने यात्रियों और माल ढुलाई की निर्बाध हैंडलिंग सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रभावित हवाई अड्डों पर व्यवस्था की है।
सेलेबी की वेबसाइट के अनुसार, वह नौ हवाई अड्डों – मुंबई, दिल्ली, कोचीन, कन्नूर, बैंगलोर, हैदराबाद, गोवा (जीओएक्स) और अहमदाबाद एवं चेन्नई पर सेवाएं प्रदान करती है।
इससे पहले दिन में नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में’ तुर्किये की जमीनी रखरखाव से जुड़ी कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लि. की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी।
यह फैसला तुर्किये का पाकिस्तान का समर्थन करने और वहां के आतंकवादी ठिकानों पर भारत के हाल के हमलों की आलोचना के कुछ दिन बाद आया है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.