scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतओमेगा सेकी का फरीदाबाद में ईवी विनिर्माण संयंत्र शुरू

ओमेगा सेकी का फरीदाबाद में ईवी विनिर्माण संयंत्र शुरू

Text Size:

मुंबई, 19 जुलाई (भाषा) इलेक्टिक वाहन कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने हरियाणा के फरीदाबाद में विनिर्मांण संयंत्र खोलने की घोषणा की है। इसके लिए कंपनी ने 75 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

ओमेगा सेकी ने मंगलवार को बयान में कहा कि नए संयंत्र की तिपहिया वाहनों की सालाना उत्पादन क्षमता 15,000 इकाई की है। यह कंपनी का फरीदाबाद में तीसरा और कुल चौथा संयंत्र है।

कंपनी ने अगले तीन साल के दौरान 150 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अपनी वाहन उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 50,000 इकाई सालाना करने की योजना बनाई है।

कंपनी ने हाल ही में पुणे में भी इसी तरह का विनिर्माण संयंत्र शुरू किया था।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments