scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतओमेगा सेकी ने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर किया पेश

ओमेगा सेकी ने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर किया पेश

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) ने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर ‘स्ट्रीम सिटी क्यूक’ शुक्रवार को पेश किया। इसे 15 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वाहन की कीमत 3,24,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह दो लाख किलोमीटर या पांच साल की वारंटी (जो भी पहले हो) के साथ आता है। इसमें 8.8 किलोवॉट आवर का बैटरी पैक है।

ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक एवं चेयरमैन उदय नारंग ने कहा कि कंपनी उम्मीद कर रही है कि इस वित्त वर्ष में वाहन बिक्री में बढ़ोतरी से कर पूर्व आय (एबिड्टा) सकारात्मक हो जाएगी।

ओमेगा सेकी इलेक्ट्रिक वाहन खंड में एक अग्रणी कंपनी है और एक्सपोनेंट एनर्जी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए विभिन्न चार्जिंग सुविधाएं प्रदान करती है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments