scorecardresearch
Tuesday, 18 June, 2024
होमदेशअर्थजगतसबसे पुराना खादी एम्पोरियम नकली उत्पाद बेचने के आरोप में प्रतिबंधित

सबसे पुराना खादी एम्पोरियम नकली उत्पाद बेचने के आरोप में प्रतिबंधित

Text Size:

मुंबई, पांच फरवरी (भाषा) खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने करीब सात दशक पुराने ‘खादी एम्पोरियम’ को नकली खादी उत्पाद बेचने के आरोप में प्रतिबंधित कर दिया है।

आयोग ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी। उसने कहा कि नकली उत्पादों की बिक्री के खिलाफ ‘शून्य सहनशीलता’ की नीति अपनाई गई है और इसी क्रम में सबसे पुराने खादी बिक्री संस्थान के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

इस बयान के मुताबिक, केवीआईसी को पता चला कि डॉ डी एन रोड स्थित खादी एम्पोरियम असली खादी के नाम पर नकली खादी उत्पादों की बिक्री कर रहा है। इसी के बाद एम्पोरियम का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद एम्पोरियम खादी उत्पादों की बिक्री नहीं कर पाएगा।

खादी उत्पादों की बिक्री में बड़ा नाम रहे इस एम्पोरियम का गठन 1954 में हुआ था। वह कपड़ों के अलावा फर्निचर, साबुन एवं अन्य हस्तशिल्प उत्पादों की बिक्री करता रहा है।

भाषा

प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments