नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक ने सरकार की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत स्थानीय स्तर पर अत्याधुनिक बैटरी सेल के विनिर्माण के लिये भारी उद्योग मंत्रालय के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
ओला इलेक्ट्रिक ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि कंपनी 2023 तक लिथियम ऑयन सेल का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करेगी।
मंत्रालय ने इस साल मार्च में घोषणा की थी कि चार कंपनियां – राजेश एक्सपोर्ट्स, हुंदै ग्लोबल मोटर्स कंपनी, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और रिलायंस न्यू एनर्जी – अत्याधुनिक ‘केमिस्ट्री सेल’ (एसीसी) बैटरी भंडारण के लिये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र हैं।
ओला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और संस्थापक भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘‘अत्याधुनिक केमिस्ट्री सेल पीएलआई योजना इलेक्ट्रिक वाहन मूल्य श्रृंखला के विभिन्न पहलुओं के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।’’
ओला ने इस महीने की शुरुआत में बेंगलुरु में सेल अनुसंधान और विकास केंद्र स्थापित करने के लिये 50 करोड़ डॉलर (लगभग 4,000 करोड़ रुपये) के निवेश की घोषणा की थी।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.