scorecardresearch
Tuesday, 20 January, 2026
होमदेशअर्थजगतओला इलेक्ट्रिक की बिक्री अक्टूबर में 20,000 इकाइयों पर

ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री अक्टूबर में 20,000 इकाइयों पर

Text Size:

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 प्रो और एस1 बेचने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री पिछले महीने 20,000 इकाइयों पर पहुंच गयी। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बयान में कहा कि उसने त्योहारी सीजन के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया।

कंपनी की बिक्री नवरात्र के दौरान चार गुना और विजयदशमी पर दस गुना बढ़ी।

कंपनी का एक दिन का औसतन उत्पादन 1,000 इकाई है।

कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 प्रो और एस1 के लिए जुलाई, 2021 में 499 रुपये में बुकिंग शुरू करने के बाद सितंबर, 2021 में ऑनलाइन खरीद प्रक्रिया शुरू की।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments