scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतमलेशिया एक्सचेंज में तेजी से तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

मलेशिया एक्सचेंज में तेजी से तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) मलेशिया एक्सचेंज में तेजी के कारण दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को सरसों, सोयाबीन, पामोलीन, सीपीओ, मूंगफली सहित लगभग सभी तेल-तिलहन की कीमतों में सुधार देखने को मिली। बाकी तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।

सूत्रों ने बताया कि शिकॉगो एक्सचेंज शुक्रवार को बंद रहा जो कल रात तेज बंद हुआ था। जबकि मलेशिया एक्सचेंज आज खुला है जहां 2.7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

उन्होंने कहा कि आयातित तेलों के मुकाबले देशी तेल कहीं सस्ते हैं और आयातित तेलों के भाव ऊंचा होने के कारण देशी तेल तिलहनों की खपत बढ़ रही है। मांग और आपूर्ति का अंतर 60 बनाम 40 प्रतिशत का है और आयात के बगैर मांग की पूर्ति संभव नहीं है, इसलिए कीमतों में सुधार है।

सूत्रों ने कहा कि सरकार को इस बात पर विचार करना चाहिये कि जब आयातित तेलों पर ‘स्टॉक लिमिट’ (स्टॉक रखने की सीमा) नहीं है तो अकेले देशी तेलों पर ‘स्टॉक लिमिट’ लागू करना कहां तक उचित होगा? वैसे भी किसान मंडियों में आवक कम ला रहे हैं जिससे तेजी को और बल मिला है।

उन्होंने कहा कि सरकार को अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर अधिक निगरानी रखनी होगी क्योंकि सरसों का तेल, सारे खर्च और लाभ जोड़कर, 160-162 रुपये लीटर से अधिक नहीं होना चाहिये लेकिन बाजार में एमआरपी का लाभ उठाकर खुदरा व्यापार में इसे 180 रुपये लीटर के भाव तक बेचा जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार मूंगफली तेल का भाव सूरजमुखी तेल से 25-30 रुपये किलो सस्ता है। इसी तरह सोयाबीन तेल से सरसों का तेल 15 रुपये लीटर नीचे है। संभवत: पहली बार पामोलीन तेल से भी सरसों का तेल 10-12 रुपये लीटर नीचे बिक रहा है।

बाकी तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

शुक्रवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,465-7,515 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,775 – 6,870 रुपये प्रति क्विन्टल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,650 रुपये प्रति क्विन्टल।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,595 – 2,785 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,850 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,355-2,430 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,405-2,505 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 14,050 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,450 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,100 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 14,900 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 7,775-7,825 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज 7,475-7,575 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments