scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशअर्थजगतहल्के तेलों की मांग बढ़ने से तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

हल्के तेलों की मांग बढ़ने से तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) हल्के तेलों की मांग बढ़ने के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को तेल तिलहनों के भाव में सुधार का रुख दिखाई दिया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज कमजोर रहा जबकि शिकागो एक्सचेंज में एक प्रतिशत की तेजी थी।

सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन के तेल रहित खल की मांग नहीं के बराबर होने के कारण सोयाबीन दाना और लूज के भाव पूर्वस्तर पर रहे जबकि शिकागो एक्सचेंज के एक प्रतिशत मजबूत होने से सोयाबीन तेल कीमतों में सुधार आया।

उन्होंने कहा कि सरसों की मांग होने के बीच बाजार में अगले एक डेढ महीने उठापटक जारी रहेगी। आने वाले दिनों में सरसों के पुराने दाने की मांग होगी।

उन्होंने कहा कि सरकार को इस बार सरसों की खरीद कर इसका स्टॉक बनाना चाहिये। इस बार सरसों की खरीद होने से किसानों को अच्छे दाम मिलेंगे और वे आगे भी तिलहन उत्पादन बढ़ाने को प्रेत्साहित होंगे।

सूत्रों ने कहा कि सरकार को किसी भी सूरत में सरसों सहित किसी भी तिलहन का वायदा कारोबार नहीं खोलना चाहिये। यह तेल उद्योग को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने की पहली सीढ़ी साबित होगी।

उन्होंने कहा कि मलेशिया में सट्टेबाजी के कारण सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार है जबकि इन तेलों के बाजार में लिवाल नहीं हैं।

सामान्य कारोबार के बीच बाकी तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 8,245 – 8,275 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली – 5,840 – 5,930 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,020 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,000 – 2,125 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 16,650 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,475 -2,600 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,655 – 2,770 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,700 – 18,200 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,700 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,360 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,150

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,890 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,550 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,150 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,080 (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन दाना 6,325 – 6,375, सोयाबीन लूज 6,185 – 6,240 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments