नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) विदेशी बाजारों में मंदी के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को लगभग सभी तेल-तिलहन के भाव गिरावट दर्शाते बंद हुए। कम उपलब्धता के कारण केवल बिनौला तेल के भाव में सुधार आया।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में दो प्रतिशत की गिरावट थी जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में फिलहाल 1.5 प्रतिशत की गिरावट है।
सूत्रों ने कहा कि सीपीओ का वायदा कारोबार बंद है और इसमें कोई नये सौदे नहीं किये जा सकते, केवल पहले के सौदों का निपटारा हो सकता है। सीपीओ के पुराने सौदे के भाव लगभग पामोलीन और सोयाबीन डीगम के आसपास है। ऐसी स्थिति में सीपीओ के लिवाल कम हैं। सीपीओ के प्रसंस्करण में तो कुछ खर्च भी आयेगा, जबकि अंतत: उससे प्राप्त होने वाला पामोलीन तेल बाजार में सस्ते में उपलब्ध है तो फिर कोई सीपीओ क्यों खरीदेगा? इसके भाव में तेजी का कोई औचित्य नहीं दिखता। संबद्ध अधिकारियों को इस बात पर ध्यान देना होगा। वायदा कारोबार में गत शुक्रवार को सीपीओ के पुराने सौदे का भाव 1,175 रुपये 10 किग्रा था जबकि हाजिर बाजार में इसका भाव है 1,153 रुपये 10 किलो था। इस भाव पर भी सीपीओ का लिवाल नहीं है।
मलेशिया और शिकॉगो के मंदा होने से सीपीओ, पामोलीन तेल और सोयाबीन तेल के भाव गिरावट के साथ बंद हुए जबकि सोयाबीन दाना के भाव पूर्ववत रहे। खरीदारी कम रहने से मूंगफली तेल-तिलहन में भी गिरावट आई।
उन्होंने कहा कि मांग होने की वजह से पंजाब, हरियाणा में सुधार के कारण केवल बिनौला तेल के भाव में सुधार आया। जबकि सामान्य कारोबार के बीच सरसों तेल-तिलहनों के भाव पूर्ववत बने रहे।
बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 8,645 – 8,675 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
मूंगफली – 5,765 – 5,855 रुपये।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 12,900 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,895 – 2,020 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 17,550 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,605 -2,730 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,785 – 2,900 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,700 – 18,200 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,900 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,850 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,700
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,530 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,220 रुपये।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,740 रुपये।
पामोलिन एक्स- कांडला- 11,700 (बिना जीएसटी के)।
सोयाबीन दाना 6,515 – 6,540, सोयाबीन लूज 6,355 – 6,405 रुपये।
मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.