scorecardresearch
Wednesday, 9 July, 2025
होमदेशअर्थजगतऑयल इंडिया, गेल ने गैस बिक्री और खरीद के लिए किया समझौता

ऑयल इंडिया, गेल ने गैस बिक्री और खरीद के लिए किया समझौता

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल इंडिया लि. और गेल (इंडिया) लि. ने मौजूदा गैस बिक्री और खरीद समझौते को एक जुलाई से और 15 साल के लिए बढ़ाने को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

ऑयल इंडिया ने बुधवार को बयान में कहा कि इस समझौते के तहत ऑयल इंडिया के राजस्थान गैस क्षेत्रों से प्रतिदिन 9,00,000 मानक घन मीटर (एससीएमडी) प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की जा सकेगी।

समझौते पर नयी दिल्ली में इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक रंजन गोस्वामी और गेल (इंडिया) के कार्यकारी निदेशक सुमित किशोर (गैस विपणन) ने हस्ताक्षर किये।

बयान के अनुसार, गैस की आपूर्ति सार्वजनिक क्षेत्र के बिजली संयंत्र राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. को बिजली उत्पादन के लिए की जाएगी।

यह समझौता पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली दोनों महारत्न कंपनियों की घरेलू गैस क्षेत्रों में उपलब्ध गैस के उत्पादन, परिवहन और वितरण में प्रतिबद्धता के साथ ऊर्जा सुरक्षा और सुलभता बढ़ाने के लिए उनके सहयोगपूर्ण दृष्टिकोण को दर्शाता है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments