scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतओआईएल ने हाइड्रोजन-चालित बस का बीटा प्रदर्शन पूरा किया

ओआईएल ने हाइड्रोजन-चालित बस का बीटा प्रदर्शन पूरा किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) सरकारी स्वामित्व वाली ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) ने शनिवार को कहा कि उसने कंपनी के स्टार्टअप कार्यक्रम के तहत ओम क्लीनटेक द्वारा विकसित हाइड्रोजन-चालित बस का बीटा प्रदर्शन पूरा कर लिया है। ।

ओआईएल ने एक बयान में कहा कि 60 किलोवाट पीईएम ईंधन सेल इंजन क्षमता वाली यह स नौ मीटर लंबी बस एक बार में न्यूनतम 450 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

बयान के मुताबिक, ‘यह प्रदर्शन हरित हाइड्रोजन ईंधन के क्षेत्र में ओआईएल की नयी उपलबधि है। कंपनी अप्रैल 2022 में असम के जोरहाट में 99.999 प्रतिशत शुद्ध हरित हाइड्रोजन का संयंत्र पहले ही चालू कर चुकी है।’

इस बस के लिए जरूरी हरित हाइड्रोजन ओआईएल के जोरहाट स्थित ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र से ही आएगा।

इस अवसर पर ओआईएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) एस सी मिश्रा ने कहा कि यह ओआईएल के भीतर और पूर्वोत्तर भारत में भी शून्य-उत्सर्जन परिवहन की दिशा में एक बड़ा कदम है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments