नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) कार्यस्थल कारोबार से जुड़ी कंपनी ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को 11.40 गुना अभिदान मिला।
कंपनी के 599 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत पेश 86,29,670 शेयर के मुकाबले 9,83,73,951 शेयर के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 21.08 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 20.98 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 3.39 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।
ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस का आईपीओ सोमवार को बंद होगा। इसे बुधवार को बोली के पहले दिन ही पूरा अभिदान मिल गया था।
आईपीओ में 128 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसमें 12,295,699 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश भी शामिल है।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 364-383 रुपये प्रति शेयर है।
ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लि. ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 268 करोड़ रुपये से कुछ अधिक राशि जुटाई थी।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.