scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतकार्यालय स्थल की मांग 2023-24 में 10-15 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान: रिपोर्ट

कार्यालय स्थल की मांग 2023-24 में 10-15 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान: रिपोर्ट

Text Size:

मुंबई, 21 दिसंबर (भाषा) आर्थिक वृद्धि दर में कमी के बावजूद चालू वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष 2023-24 में कार्यालय स्थलों को पट्टे पर लेने में 10-15 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में यह बात कही।

रिपोर्ट के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2022-23 में कार्यालय स्थलों को पट्टे पर देने का आंकड़ा बढ़कर 2.8 से तीन करोड़ वर्ग फुट तक पहुंच जायेगा और फिर मांग में वृद्धि के चलते 3.1-3.3 करोड़ वर्ग फुट तक बढ़ जाएगा। अधिक से अधिक नियोक्ता कार्यालय से काम करना शुरू करेंगे, जिससे यह वृद्धि होगी।

क्रिसिल ने कहा कि इस वृद्धि दर पर भी कार्यालय स्थलों की मांग वित्त वर्ष 2019-20 के 4.2 करोड़ वर्ग फुट से कम रहेगी।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इन दो वर्षों के दौरान वाणिज्यिक कंपनियों की क्रेडिट प्रोफाइल स्वस्थ बनी रहेगी।

यह रिपोर्ट 63,000 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज और 17 करोड़ वर्ग फुट के कुल पट्टे योग्य क्षेत्र वाली कंपनियों के विश्लेषण पर आधारित है।

क्रिसिल के निदेशक आनंद कुलकर्णी के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में रफ्तार पकड़ने के बाद दूसरी छमाही (अक्टूबर-मार्च) में कार्यालय स्थल की मांग अस्थायी रूप से कुछ कम हो जाएगी। हालांकि, अगले वित्त वर्ष में इसे सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र से मजबूत समर्थन मिलेगा।

भाषा रिया पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments