scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतस्विगी के ‘सदस्यता कार्यक्रम’ से जुड़े ग्राहकों को अधिक सुविधाओं की पेशकश

स्विगी के ‘सदस्यता कार्यक्रम’ से जुड़े ग्राहकों को अधिक सुविधाओं की पेशकश

Text Size:

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) ‘ऑनलाइन’ खाना ऑर्डर तथा डिलिवरी की सुविधा देने वाला मंच स्विगी ने अपने सदस्यता कार्यक्रम से जुड़े ग्राहकों के लिए अधिक सुविधाओं की पेशकश की है।

स्विगी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, ‘‘इस कार्यक्रम से जुड़े सदस्यों को दस किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी रेस्तरॉ से कम से कम 149 रुपये वाले आर्डर की मुफ्त में असीमित डिलिवरी मिलेगी।’’

कंपनी ने कहा कि स्विगी इंस्टामार्ट पर सदस्य विशेष पेशकश के तहत एक हजार से अधिक उत्पादों पर और अब अधिक पैसे बचा सकते है। इसमें रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले उत्पाद समेत फल, सब्जियों, बच्चों के उत्पाद, निजी देखभाल, घर के इस्तेमाल और अन्य उत्पाद शामिल है।’’

स्विगी के अनुसार इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए ग्राहकों को 12 महीने के लिए 899 और तीन महीने के लिए 299 रुपये देने होंगे।

भाषा जतिन रमण

रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments