scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशअर्थजगतओडिशा सरकार ने विधानसभा में 1.18 लाख करोड़ रुपये का लेखानुदान पेश किया

ओडिशा सरकार ने विधानसभा में 1.18 लाख करोड़ रुपये का लेखानुदान पेश किया

Text Size:

भुवनेश्वर, आठ फरवरी (भाषा) ओडिशा के वित्त मंत्री बिक्रम केशरी अरुखा ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में 2024-25 वित्त वर्ष के पहले चार महीनों के लिए 1.18 लाख करोड़ रुपये का अंतरिम बजट पेश किया। ओडिशा अब 100 अरब डॉलर से अधिक की अर्थव्यवस्था बन गया है।

प्रदेश सरकार ने आगामी लोकसभा और ओडिशा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्ण बजट के बजाय लेखानुदान पेश किया है।

सरकार का अनुमान है कि अगले वित्त वर्ष के लिए कुल बजट परिव्यय 2.55 लाख करोड़ रुपये होगा, जो 2023-24 के वार्षिक बजट से लगभग 11 प्रतिशत अधिक है।

मंत्री ने सदन में कहा, “वेतन, पेंशन, ब्याज भुगतान, मूलधन का पुनर्भुगतान, राहत, वृद्धावस्था पेंशन, एसटी और एससी छात्रों की छात्रवृत्ति और अन्य चालू योजनाओं और कार्यक्रमों पर व्यय के लिए लेखानुदान में 1,18,000 करोड़ रुपये की राशि का प्रस्ताव है।”

अरुखा ने कहा कि कुल 2.55 लाख करोड़ रुपये के प्रावधान में से 1,03,500 करोड़ रुपये प्रशासनिक व्यय के लिए, 1.40 लाख करोड़ रुपये कार्यक्रम व्यय के लिए, 3,900 करोड़ रुपये आपदा प्रबंधन के लिए और 7,600 करोड़ रुपये पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों को हस्तांतरण के लिए आवंटित किए गए हैं।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments