scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतओड़िशा सरकार ने 74,620 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी

ओड़िशा सरकार ने 74,620 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी

Text Size:

भुवनेश्वर, 10 अगस्त (भाषा) ओड़िशा सरकार ने बुधवार को 74,620.18 करोड़ रुपये की 10 प्रमुख औद्योगिक परियोजनाओं को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। इसमें अडाणी एंटरप्राइजेज लि. एल्युमिना रिफाइनरी परियोजना शामिल है। इससे राज्य में 24,047 रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में राज्य सरकार की उच्च स्तरीय मंजूरी प्राधिकरण समिति की बैठक में जिन परियोजनाओं को मंजूरी दी है, उसमें ज्यादातर हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया, धातु तथा बुनियादी ढांचा क्षेत्र से संबंधित हैं।

इस बड़ी परियोजनाओं में गौतम अडाणी के नेतृत्व वाली अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की 41,653 करोड़ रुपये के निवेश से रायगढ़ जिले के काशीपुर में लगायी जाने वाली एल्युमिना रिफाइनरी और 175 मेगावॉट क्षमता की निजी इस्तेमाल की बिजली परियोजनाएं शामिल है। इस परियोजना से 7,750 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

समिति ने रिन्यू ई-फ्यूल्स के 2000 करोड़ रुपये के निवेश से जगतसिंहपुर जिले के पारादीप में हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया संयंत्र के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। इससे 2,000 रोजगार के अवसर सृजित होने का अनुमान है।

इसके अलावा टाटा स्टील लि., ओड़िशा एलॉय स्टील प्राइवेट लि., सोमपुरी इंफ्रास्टक्चर्स प्राइवेट लि. के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी है।

भाषा

रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments