scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशअर्थजगतओडिशा सरकार ने 1,397 करोड़ रुपये की आठ निवेश परियोजनाओं को दी मंजूरी

ओडिशा सरकार ने 1,397 करोड़ रुपये की आठ निवेश परियोजनाओं को दी मंजूरी

Text Size:

भुवनेश्वर, 18 नवंबर (भाषा) ओडिशा सरकार ने छह जिलों में 1,397 करोड़ रुपये से अधिक के कुल निवेश प्रस्ताव वाली आठ परियोजनाओं को मंजूरी दी है। एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

इन परियोजनाओं से राज्य में 2,860 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

बयान में कहा गया है कि राज्यस्तरीय एकल खिड़की मंजूरी प्राधिकरण ने शुक्रवार को 1397.18 करोड़ रुपये के कुल निवेश के आठ प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।

सरकार ने 479.47 करोड़ रुपये के निवेश के साथ संबलपुर जिले में प्लास्टिक पाइप और टैंक विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए सिंटेक्स बीएपीएल लिमिटेड के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।

इसी जिले में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड की व्हाइट-फ्यूज्ड एल्यूमिना विनिर्माण इकाई बनाने के लिए 241.05 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना को प्रशासन से हरी झंडी मिल गई है।

प्राधिकरण ने बालासोर में पाइप विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 250 करोड़ रुपये के निवेश के एचआईएल इंडिया के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी।

राज्य सरकार ने मेगा फ्लेक्स प्लास्टिक्स लिमिटेड (62.38 करोड़ रुपये), संधू ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड (99.54 करोड़ रुपये), केएआई स्टील प्राइवेट लिमिटेड (89.44 करोड़ रुपये), अनुज ऑटोग्राफ बिजनेस पार्क (105.30 करोड़ रुपये) और जीजीएल शैले प्राइवेट लिमिटेड (70 करोड़ रुपये) के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments