भुवनेश्वर, दो मई (भाषा) ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को कुल 3,898 करोड़ रुपये मूल्य की 19 परियोजनाओं को मंजूरी दी जिनसे 7,400 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्य सचिव मनोज आहूजा की अध्यक्षता में हुई ‘राज्य-स्तरीय एकल खिड़की मंजूरी प्राधिकरण’ की बैठक में इन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।
प्राधिकरण ने इस्पात, लोहा और लौह मिश्र धातु, औद्योगिक गैस, लॉजिस्टिक, खाद्य एवं पेय पदार्थ, कृषि प्रसंस्करण, पर्यटन एवं आतिथ्य, रसायन, धातु प्रसंस्करण और परिधान एवं कपड़ा जैसे विभिन्न क्षेत्रों के प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दी है।
स्वीकृत परियोजनाएं राज्य के अंगुल, बालेश्वर, कटक, ढेंकनाल, गंजम, जाजपुर, क्योंझर, खुर्दा, कोरापुट, संबलपुर और सुंदरगढ़ में शुरू की जाएंगी।
श्री मेटलिक्स लिमिटेड क्योंझर में 885 करोड़ रुपये के निवेश से अपने एकीकृत इस्पात संयंत्र का विस्तार करेगी। टाटा स्टील के 700 करोड़ रुपये से कच्चे इस्पात की क्षमता को बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.