scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशअर्थजगतनुवामा-कुशमैन एंड वेकफील्ड जेवी ने कार्यालय परिसंपत्तियों में निवेश के लिए 1,700 करोड़ रुपये जुटाए

नुवामा-कुशमैन एंड वेकफील्ड जेवी ने कार्यालय परिसंपत्तियों में निवेश के लिए 1,700 करोड़ रुपये जुटाए

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) नुवामा-कुशमैन एंड वेकफील्ड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (एनसीडब्ल्यू) ने भारत के प्रमुख शहरों में कार्यालय परिसंपत्तियों में निवेश के लिए अपने नए रियल एस्टेट कोष के तहत 1,700 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

एनसीडब्ल्यू, संपत्ति प्रबंधन कंपनी नुवामा एसेट मैनेजमेंट और वैश्विक रियल एस्टेट सलाहकार कुशमैन एंड वेकफील्ड के बीच एक संयुक्त उद्यम (जेवी) है।

बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार, संयुक्त उद्यम कंपनी ने अपने प्राइम ऑफिस फंड (प्राइम) के समापन की घोषणा की। इसमें करीब 1,700 करोड़ रुपये का कोष हासिल किया गया है।

नुवामा एसेट मैनेजमेंट के अध्यक्ष एवं प्रमुख अंशु कपूर ने कहा, ‘ हमने अपने कोष जुटाने के प्रयासों को शुरू करने के नौ महीने के भीतर ही पहला लक्ष्य हासिल कर लिया है। हमारा इरादा अगली दो तिमाहियों में 3,000 करोड़ रुपये का कोष हासिल करना है।’’

कुशमैन एंड वेकफील्ड के (भारत, दक्षिण पूर्व एशिया और एपीएसी के टेनेंट रिप्रेसेंटेशन) के मुख्य कार्यकारी अंशुल जैन ने कहा कि पहला कोष भारत के वाणिज्यिक अचल संपत्ति बाजार में बढ़ते विश्वास तथा संयुक्त उद्यम में निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments