scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसीडीएसएल के पास खुले डी-मैट खातों की संख्या छह करोड़ के पार

सीडीएसएल के पास खुले डी-मैट खातों की संख्या छह करोड़ के पार

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (सीडीएसएल) ने मंगलवार को कहा कि उसके पास खुले सक्रिय डी-मैट खातों की संख्या छह करोड़ को पार कर गई है।

वर्ष 1999 में डिपॉजिटरी संस्था के रूप में काम शुरू करने वाली सीडीएसएल ने एक बयान में कहा कि छह करोड़ डी-मैट खातों का संचालन करना एक उपलब्धि है। वह प्रतिभूतियों के इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन की सुविधा देने के साथ स्टॉक एक्सचेंज पर कारोबार के निपटान का भी काम करती है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पूर्णकालिक सदस्य अनंत बरुआ ने इस उपलब्धि पर सीडीएसएल को बधाई देते हुए कहा कि डी-मैट खातों की वजह से भारतीय प्रतिभूति बाजार तक पहुंच सुरक्षित, सुविधाजनक एवं सुगम हो गई है।

इस अवसर पर सीडीएसएल के चेयरमैन बी वी चौबल ने कहा कि अब बड़े शहरों के अलावा मझोले और छोटे शहरों (टियर-2 एवं टियर-3) शहरों के निवेशक भी डी-मैट खाते बड़ी संख्या में खोल रहे हैं जो भारतीय पूंजी बाजार के बढ़ते फलक को दर्शाता है।

सीडीएसएल के पास डी-मैट खाता खोलने वाले निवेशकों को प्रतिभूतियां जमा करने की सुविधा मिलती है। इसके एवज में सीडीएसएल को लेनदेन पर लगने वाले शुल्कों, खाता रखरखाव शुल्क और सौदा निपटान शुल्क से आय प्राप्त होती है।

भाषा

प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments