नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या 10 करोड़ को पार कर गई है।
केंद्र सरकार ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि 2019 की शुरुआत में पहली किस्त की अवधि के दौरान लाभार्थियों की संख्या 3.16 करोड़ थी। इस प्रकार लाभार्थियों की संख्या तीन गुना से अधिक हो गई है।
सरकार की तरफ यह जानकारी दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इस योजना को लेकर सरकार पर हमला करने के कुछ घंटों बाद जारी की गई है।
खरगे ने आरोप लगाया कि हर किस्त के साथ लाभार्थियों की संख्या कम हो गई है।
इस योजना के तहत किसान परिवारों के बैंक खातों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ हस्तांतरित किया जाता है। इसकी घोषणा फरवरी, 2019 में की गई थी लेकिन इसे दिसंबर, 2018 से लागू किया गया।
कृषि मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘पीएम किसान के तहत किसी भी किस्त अवधि के लिए लाभ जारी करने की संख्या अब 10 करोड़ किसानों को पार कर गई है। शुरुआत में यह संख्या 3.16 करोड़ थी।’’
मंत्रालय ने कहा, ‘‘पीएम किसान योजना ने तीन से अधिक वर्षों के दौरान करोड़ों जरूरतमंद किसानों को सफलतापूर्वक दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता प्रदान की है।’’
यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में अंतरित की जा रही है। केंद्र सरकार ने योजना के तहत अब तक 12 किस्तें जारी की जा चुकी हैं।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.