scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमदेशअर्थजगतएनटीटी इंडिया चार साल में करेगी दो अरब डॉलर का निवेश

एनटीटी इंडिया चार साल में करेगी दो अरब डॉलर का निवेश

Text Size:

कोलकाता, नौ दिसंबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवाप्रदाता एनटीटी इंडिया ने अगले चार वर्षों में देश के भीतर सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए करीब दो अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष (वैश्विक डेटा केंद्र एवं समुद्री केबल) शरद सांघी ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि भारत में अगले चार साल में कंपनी सालाना 50-50 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।

इस राशि का इस्तेमाल नए डेटा केंद्रों की स्थापना, क्लाउड कंप्यूटिंग, समुद्री केबल लैंडिंग स्टेशनों की स्थापना और सौर पार्कों के विकास में किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह राशि सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी संरचना के लिए पिछले दो साल में किए गए 80 करोड़ डॉलर के निवेश से इतर होगी। एनटीटी इंडिया जापानी कंपनी एनटीटी डेटा इंक की भारतीय इकाई है।

सांघी ने कहा कि एनटीटी इंडिया कोलकाता में एक समुद्री केबल लैंडिंग स्टेशन स्थापित करने की संभावना पर भी गौर कर रही है। अगले साल तक मुंबई और चेन्नई में भी इस तरह के स्टेशन स्थापित करने की योजना है।

समुद्री केबल लैंडिंग स्टेशन की मदद से एक या अधिक समुद्री दूरसंचार केबल को जमीन से संचालित बिजली एवं नेटवर्किंग ढांचे से जोड़ा जाता है।

सांघी के मुताबिक, एनटीटी भारत में डेटा केंद्र मुहैया कराने वाली सबसे बड़ी कंपनी है और उसने देश का पहला स्वदेशी स्तर पर विकसित सार्वजनिक क्लाउड कंप्यूटिंग भी शुरू किया है।

फिलहाल भारत में कंपनी के 12 डेटा केंद्र हैं जिनकी वहन क्षमता 150 मेगावॉट की है। कंपनी ने अपनी क्षमता को दोगुना करने के लिए नौ नए डेटा केंद्र बनाने का भी फैसला किया है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments