scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतएनटीटी डेटा, नेयसा का डेटा सेंटर क्लस्टर स्थापित करने को तेलंगाना सरकार के साथ एमओयू

एनटीटी डेटा, नेयसा का डेटा सेंटर क्लस्टर स्थापित करने को तेलंगाना सरकार के साथ एमओयू

Text Size:

हैदराबाद, 18 अप्रैल (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा क्षेत्र की अग्रणी एनटीटी डेटा और ‘एआई-फर्स्ट क्लाउड’ मंच कंपनी नेयसा नेटवर्क्स ने शुक्रवार को हैदराबाद में 10,500 करोड़ रुपये के निवेश से कृत्रिम मेधा (एआई) डेटा सेंटर संकुल स्थापित करने के लिए तेलंगाना सरकार के साथ त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की जापान की मौजूदा यात्रा के दौरान उनकी मौजूदगी में किए गए।

टोक्यो मुख्यालय वाली एनटीटी डेटा और नेयसा नेटवर्क्स के वरिष्ठ नेतृत्व ने हस्ताक्षर समारोह में भाग लिया।

आधिकारिक बयान के अनुसार, हैदराबाद में आगामी सुविधा में 400 मेगावाट का डेटा सेंटर संकुल होगा, जिसे 25,000 जीपीयू (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) के साथ देश के सबसे शक्तिशाली एआई सुपरकंप्यूटिंग बुनियादी ढांचे की मेजबानी के लिए डिजायन किया गया है।

बयान के अनुसार, इस सहयोग से डेटा केंद्रों में एनटीटी डेटा के वैश्विक नेतृत्व को नेयसा के एआई मंच के साथ जोड़ा गया है, जिससे एआई-प्रथम समाधानों का संयुक्त विकास संभव हो सकेगा और तेलंगाना में एक जीवंत नवाचार परिवेश का निर्माण हो सकेगा।

इस विशाल निवेश का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगाना नीतिगत स्थिरता, रणनीतिक स्थान लाभ, उच्च गुणवत्ता वाली बिजली, कुशल प्रतिभा और एकल खिड़की प्रणाली के माध्यम से त्वरित मंजूरी प्रदान करता है। ये सभी महत्वपूर्ण एआई बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देते हैं और राज्य को एआई-संबंधित डिजिटल सेवाओं में अग्रणी बनाते हैं।

एक अन्य घटनाक्रम में, जापान की तोशिबा कॉरपोरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी तोशिबा ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (टीटीडीआई) ने सर्ज अरेस्टर के लिए एक नया विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए तेलंगाना सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। टीटीडीआई पारंपरिक तथा नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के लिए पारेषण और वितरण (टीएंडडी) उपकरण की आपूर्ति में अग्रणी है ।

कंपनी ने कहा कि वह तेलंगाना के रुद्रराम संयंत्र में बिजली और वितरण ट्रांसफार्मर और गैस-इन्सुलेटेड स्विचगियर (जीआईएस) के लिए अपनी मौजूदा विनिर्माण सुविधाओं का भी विस्तार करेगी।

कुल 562 करोड़ रुपये के नियोजित निवेश के साथ इस परियोजना में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियां शामिल होंगी, जो पारेषण और वितरण क्षेत्र में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मौजूदा क्षमताओं को बढ़ाएंगी।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments