scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतकायमकुलम परियोजना पूरी होते ही एनटीपीसी की कुल नवीकरणीय क्षमता 2,000 मेगावॉट हुई

कायमकुलम परियोजना पूरी होते ही एनटीपीसी की कुल नवीकरणीय क्षमता 2,000 मेगावॉट हुई

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) केरल में कायमकुलम सौर परियोजना की अंतिम इकाई का वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने के साथ एनटीपीसी की कुल नवीकरणीय बिजली उत्पादन क्षमता बढ़कर दो हजार मेगावॉट हो गई है।

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने कायमकुलम में स्थापित जलीय क्षेत्र की 92 मेगावॉट क्षमता वाली सौर परियोजना की अंतिम इकाई का वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया है। इस इकाई की बिजली उत्पादन क्षमता 35 मेगावॉट है।

एनटीपीसी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि 480 एकड़ के जलीय क्षेत्र में फैली यह सौर परियोजना तीन लाख से अधिक ‘सोलर मॉड्यूल’ की मदद से बिजली पैदा करेगी। इस परियोजना से पैदा होने वाली बिजली को 26,000 घरों में पहुंचाया जाएगा।

इस परियोजना के जीवनकाल में हर साल लगभग 1,73,000 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आने का अनुमान है।

एनटीपीसी ने बताया कि 22 परियोजनाओं के जरिये चार हजार मेगावॉट की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के उत्पादन पर काम चल रहा है जबकि पांच हजार मेगावॉट से अधिक की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के उत्पादन के लिए निविदा जारी की जायेगी।

इससे पहले कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि कायमकुलम जलाशय सौर पीवी परियोजना 23-24 जून मध्यरात्रि से वाणिज्यिक रूप से परिचालन में आ गयी।

इस परियोजना की शुरुआत के साथ, एनटीपीसी की एकल आधार पर स्थापित और वाणिज्यिक उत्पादन क्षमता 54,749.20 मेगावॉट हो गई है, जबकि समूह के स्तर पर स्थापित और वाणिज्यिक क्षमता 69,114.20 मेगावॉट है।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments