scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएनटीपीसी का एकीकृत शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 5,208.87 करोड़ रुपये पर

एनटीपीसी का एकीकृत शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 5,208.87 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में लगभग सात प्रतिशत बढ़कर 5,208.87 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 4,854.36 करोड़ रुपये रहा था।

एनटीपीसी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी घटकर 43,574.65 करोड़ रुपये रह गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 44,989.21 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का खर्च समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 38,782.22 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 37,007.51 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बताया, “उसकी परिचालन आय दिसंबर तिमाही में 2,117.12 करोड़ रुपये और अप्रैल-दिसंबर अवधि में 7,012.90 करोड़ रुपये रही। परिचालन आय बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,984.92 करोड़ रुपये और अप्रैल-दिसंबर, 2022 में 6,039.14 करोड़ रुपये रहा थी।”

कंपनी के निदेशक मंडल ने 29 जनवरी, 2024 को हुई अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2.25 प्रति शेयर (प्रत्येक 10 रुपये अंकित मूल्य) के दूसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दे दी है। इसके भुगतान की तिथि 22 फरवरी, 2024 होगी।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments