नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने सोमवार को कहा कि उसने वित्त वर्ष 2024-25 में अपनी उत्पादन क्षमता को पांच गीगावाट तक बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है।
कंपनी ने बयान में कहा कि एनटीपीसी का लक्ष्य तीन गीगावाट तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को जोड़ना है, जो पर्यावरण संरक्षण के लिए उसकी प्रतिबद्धता का उदाहरण है।
इसके अलावा कंपनी अपनी तापीय ऊर्जा क्षमता में दो गीगावाट की वृद्धि करेगी।
बयान के अनुसार एनटीपीसी ने स्वच्छ, भरोसेमंद और किफायती ऊर्जा समाधान मुहैया कराने के लिए पांच गीगावाट क्षमता जोड़ने का लक्ष्य तय किया है।
एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 में अपने पोर्टफोलियो में सफलतापूर्वक 3,924 मेगावाट की नई क्षमता जोड़ी, जिससे उसकी कुल स्थापित क्षमता लगभग 76 गीगावाट हो गई।
इस समय समूह की स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 3.5 गीगावाट है, और 20 गीगावाट से अधिक की क्षमता निर्माणाधीन है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.