scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी की 150 मेगावाट गुजरात सौर परियोजना पूरी तरह चालू

एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी की 150 मेगावाट गुजरात सौर परियोजना पूरी तरह चालू

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी की 150 मेगावाट की गुजरात सौर पीवी परियोजना पूरी तरह से वाणिज्यिक रूप से चालू हो गयी है।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी इकाई एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी की 150 मेगावाट की गुजरात सौर पीवी परियोजना पूरी तरह से वाणिज्यिक रूप से चालू हो गयी है।

परियोजना के पहले हिस्से के तहत 60 मेगावाट क्षमता और दूसरे हिस्से के अधीन 30 मेगावाट क्षमता का क्रमशः 29 जुलाई 2024 और 11 दिसंबर 2024 से वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया गया था।

गुजरात ऊर्जा विकास एजेंसी (जीईडीए) द्वारा 30 अप्रैल 2025 को जारी प्रमाण पत्र के अनुसार, एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड की 150 मेगावाट गुजरात सौर पीवी परियोजना के तीसरे एवं अंतिम हिस्से के तहत 60 मेगावाट क्षमता का वाणिज्यिक रूप से परिचालन 16 अप्रैल 2025 से शुरू हो गया।

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments