scorecardresearch
Monday, 27 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएनटीपीसी ग्रीन की इकाई को एनएचपीसी से मिली 300 मेगावाट की सौर परियोजना

एनटीपीसी ग्रीन की इकाई को एनएचपीसी से मिली 300 मेगावाट की सौर परियोजना

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) हरित ऊर्जा में सक्रिय कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसकी इकाई को एनएचपीसी से 300 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना मिली है।

एनजीईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी इकाई एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनटीपीसी आरईएल) एनएचपीसी द्वारा आयोजित नीलामी में सफल बोलीदाता बनकर उभरी है।

यह निविदा सौर ऊर्जा डेवलपर के चयन के लिए थी। नीलामी 23 जनवरी को संपन्न हुई।

एनटीपीसी आरईएल ने 3.09 रुपये प्रति किलोवाट घंटा की दर पर 300 मेगावाट क्षमता की परियोजना हासिल की है। इस परियोजना में 150 मेगावाट/ 300 मेगावाट घंटा की क्षमता वाली ऊर्जा भंडारण प्रणाली की स्थापना भी शामिल होगी।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments