नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लि. (एनजीईएल) का निदेशक मंडल अगले सप्ताह वित्त वर्ष 2025-26 में एक या अधिक किस्तों में बॉन्ड के जरिये 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।
एनजीईएल सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी के हरित ऊर्जा उपायों को आगे बढ़ाने वाली प्रमुख कंपनी है।
निदेशक मंडल की बैठक 29 अप्रैल, 2025 को होनी है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान एक या अधिक किस्तों में बॉन्ड के जरिये अधिकतम 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने और उसे मंजूरी देने पर विचार करेगा।
भाषा रमण अनुराग
अनुराग
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.