नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी द्वारा पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) के दी गई चार एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई।
एनटीपीसी ने एक बयान में कहा कि एम्बुलेंस की चाबियां आईजीआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल को सौंपी गयी। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सिंह ऑनलाइन शामिल हुए। जबकि राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे वहां उपस्थित थे।
सिंह ने कहा कि एनटीपीसी द्वारा आईजीआईएमएस को आधुनिक जीवनरक्षक उपकरणों से लैस चार एम्बुलेंस सौंपना कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के महत्व को दर्शाता है। हम लगातार और सक्रियता के साथ बिहार राज्य का समर्थन कर रहे हैं।
मंत्री ने कहा कि आईजीआईएमएस को 10 एम्बुलेंस पहले ही दी जा चुकी हैं और बिहार सरकार के अनुरोध पर दो और एम्बुलेंस दी जाएंगी।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.