scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 3,924 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता जोड़ी

एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 3,924 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता जोड़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने 2023-24 में 3,924 मेगावाट उत्पादन क्षमता जोड़ी। इसके साथ कंपनी की कुल स्थापित क्षमता लगभग 76,000 मेगावाट हो गयी है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि 3,924 मेगावाट क्षमता में बांग्लादेश में चालू दूसरी इकाई तथा अनुषंगी इकाइयों…एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लि. (एनजीईएल) और एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लि. (एनआरईएल)…की पहली बार जोड़ी गयी क्षमताएं शामिल हैं।

वित्त वर्ष में 3,924 मेगावाट की नई क्षमता के साथ देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी की संचयी रूप से स्थापित क्षमता लगभग 76,000 मेगावाट पर पहुंच गयी है।

देश की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनी एनटीपीसी देश में बिजली की कुल जरूरत का एक चौथाई हिस्सा पूरा करती है।

इससे पहले, एनटीपीसी ने रविवार को कहा कि उसने वित्त वर्ष 2023-24 में 422 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया। कंपनी ने बताया कि उसने बीते वित्त वर्ष में अब तक का उच्चतम वार्षिक बिजली उत्पादन दर्ज किया है।

यह 2022-23 के मुकाबले करीब छह प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने 2032 तक स्थापित क्षमता कुल 1.30 लाख मेगावाट पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

भाषा अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments