scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशअर्थजगतNSO का दावा आर्थिक वृद्धि दर तीसरी तिमाही में बढ़कर 5.4 प्रतिशत पहुंची

NSO का दावा आर्थिक वृद्धि दर तीसरी तिमाही में बढ़कर 5.4 प्रतिशत पहुंची

चीन की आर्थिक वृद्धि दर अक्टूबर-दिसंबर, 2021 तिमाही में चार प्रतिशत रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: सोमवार को नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (एनएसओ) के आंकड़ों में खुलासा हुआ है कि देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में 5.4 प्रतिशत रही है.

पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 0.7 प्रतिशत थी.

एनएसओ के दूसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में जीडीपी वृद्धि दर 8.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

जनवरी में जारी पहले अग्रिम अनुमान में मौजूदा वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत रहने की संभावना जताई गई थी जबकि 2020-21 में इसमें 6.6 प्रतिशत की गिरावट आई थी.

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में तुलनात्मक आधार कमजोर होने से अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 20.3 प्रतिशत रही थी. दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 8.5 प्रतिशत थी.

जाहिर है कि चीन की आर्थिक वृद्धि दर अक्टूबर-दिसंबर, 2021 तिमाही में चार प्रतिशत रही है.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: बेरोजगारी और अनलिमिटेड डेटा पैक- UP के युवाओं में न तो गुस्सा है और न ही निठल्ले बैठे होने की परवाह


share & View comments