scorecardresearch
Tuesday, 29 July, 2025
होमदेशअर्थजगतएनएसई का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 2,924 करोड़ रुपये पर

एनएसई का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 2,924 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,924 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जो सालाना आधार पर 14 प्रतिशत अधिक है।

देश के बड़े शेयर बाजार ने पिछले साल की समान तिमाही में 2,567 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

एनएसई ने मंगलवार को बयान में कहा कि अप्रैल-जून, 2025 की तिमाही में अनुषंगी/ सहयोगी इकाइयों में निवेश की बिक्री, आयकर रिफंड और सेबी निपटान शुल्क से प्राप्त लाभ को छोड़कर उसका सामान्यीकृत एकीकृत शुद्ध लाभ 3,683 करोड़ रुपये रहा।

समीक्षाधीन तिमाही में एक्सचेंज की कुल आय तीन प्रतिशत घटकर 4,798 करोड़ रुपये रह गई, जबकि वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में यह 4,950 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में इसका कुल व्यय सालाना आधार पर 31 प्रतिशत घटकर 1,053 करोड़ रुपये रह गया।

पिछली तिमाही में एनएसई का सरकारी खजाने में कुल योगदान 14,331 करोड़ रुपये रहा।

एकल आधार पर, समीक्षाधीन तिमाही में एनएसई का शुद्ध लाभ 2,409 करोड़ रुपये रहा जबकि इसकी कुल आय 4,243 करोड़ रुपये रही।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments