नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मार्च, 2025 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सात प्रतिशत बढ़कर 2,650 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,488 करोड़ रुपये था।
एनएसई ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 4,397 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 5,080 करोड़ रुपये से 13 प्रतिशत कम है।
एनएसई के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वर्ष के लिए 35 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की। इसमें 11.46 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का विशेष एकमुश्त लाभांश शामिल है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.