scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमदेशअर्थजगतएनएसई पेश करेगा डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस वायदा पर विकल्प

एनएसई पेश करेगा डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस वायदा पर विकल्प

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह अपने जिंस डेरिवेटिव खंड में एनवाईएमईएक्स डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल तथा प्राकृतिक गैस वायदा अनुबंध से जुड़े विकल्प पेश करेगा।

एक्सचेंज ने इन अनुबंधों को पेश करने के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी हासिल कर ली है।

एनएसई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वायदा अनुबंधों पर विकल्प जोड़ने से समग्र जिंस खंड में एनएसई की उत्पाद पेशकश को बढ़ावा मिलेगा। ये अनुबंध बाजार सहभागियों को अपने जिंस जोखिम को प्रबंधित करने का अधिक कुशल तरीका प्रदान करने के लिए तैयार किए गए हैं।

एनएसई के मुख्य व्यवसाय विकास अधिकारी श्रीराम कृष्णन ने कहा, ‘‘ बाजार सहभागियों को यह बताते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है कि एनएसई अक्टूबर 2023 में एनवाईएमईएक्स डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस वायदा अनुबंध पर विकल्प पेश करने की योजना बना रहा है।’’

एनएसई ने इसके पहले मई में अपने जिंस डेरिवेटिव खंड में रुपये-मूल्यवर्ग वाले एनवाईएमईएक्स डब्ल्यूटीआई कच्चा तेल तथा प्राकृतिक गैस वायदा अनुबंध पेश किए थे।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments