scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअर्थजगतएनएसई ने प्रबंध निदेशक, मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए

एनएसई ने प्रबंध निदेशक, मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी की तलाश शुरू कर दी है क्योंकि इसके मौजूदा प्रमुख विक्रम लिमये का पांच साल का कार्यकाल जुलाई में समाप्त होने जा रहा है।

शुक्रवार को जारी एक सार्वजनिक नोटिस में एनएसई ने इस पद के लिए ऐसे उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं जिन्हें आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का अनुभव हो। आवेदन देने की अंतिम तिथि 25 मार्च है।

हालांकि लिमये को एक और कार्यकाल मिल सकता है लेकिन सेबी के नियमों के मुताबिक अगला कार्यकाल पाने के लिए उन्हें अन्य उम्मीदवारों से स्पर्धा करनी होगी।

लिमये को एनएसई का प्रमुख जुलाई 2017 में बनाया गया था।

शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में संचालन स्तर पर चूक मामले की जांच चल रही है।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments