मुंबई, दो मई (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने शुक्रवार को ‘निफ्टी वेव्स सूचकांक’ पेश किया। इसमें मीडिया, मनोरंजन और गेमिंग उद्योग से संबंधित 43 सूचीबद्ध कंपनियां शामिल हैं।
नया सूचकांक देश के सबसे गतिशील उद्योग क्षेत्रों में से एक के प्रदर्शन की गहन जानकारी देने के लिए बनाया गया है।
फिल्म, टेलीविजन, डिजिटल मंच, संगीत और गेमिंग में फैले विविध कार्य क्षेत्र के साथ भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग एक तेज बदलाव से गुजर रहा है, जिसमें तकनीक को अपनाने के साथ ही रचनात्मक नवाचार भी शामिल है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विश्व श्रव्य दृश्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) 2025 में सूचकांक पेश करते हुए कहा, ”भारत का अगला महत्वपूर्ण निर्यात इसकी कल्पनाशीलता है – हमारी कहानियां, संगीत, नवाचार और रचनात्मक भावना। वेव्स के जरिये हम अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और अपने असीम डिजिटल भविष्य के बीच एक पुल का निर्माण कर रहे हैं। निफ्टी वेव्स सूचकांक की पेशकश ने हमें इस क्षेत्र में सफलता को मापने और अन्य उद्यमियों को प्रेरित करने के लिए एक साधन दिया है।”
निफ्टी वेव्स सूचकांक में प्रत्येक शेयर का भार पांच प्रतिशत की सीमा के भीतर ‘फ्री फ्लोट’ बाजार पूंजीकरण पर आधारित है। सूचकांक के लिए आधार तिथि एक अप्रैल, 2005 है और इसका आधार मूल्य 1,000 है।
सूचकांक को अर्ध-वार्षिक रूप से पुनर्गठित किया जाएगा और तिमाही आधार पर पुनर्संतुलित किया जाएगा।
एनएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ आशीषकुमार चौहान ने कहा, ”निफ्टी वेव्स सूचकांक भारत के सबसे गतिशील क्षेत्रों में से एक के प्रदर्शन के बारे में गहरी जानकारी देने के लिए तैयार किया गया है। यह बाजार के रुझानों को समझने और भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था का लाभ उठाने में हमारी मदद करेगा।”
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.