scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशअर्थजगतएनएसडीएल ने 4,011 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 760-800 रुपये प्रति शेयर

एनएसडीएल ने 4,011 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 760-800 रुपये प्रति शेयर

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) ने अपने 4,011 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 760 से 800 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि आईपीओ 30 जुलाई को खुलेगा और एक अगस्त को संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 29 जुलाई को बोली लगा पाएंगे।

आईपीओ 5.01 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है और इसमें काई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई), भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और एडमिनिस्ट्रेटर ऑफ स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (एसयूयूटीआई) अपने शेयर बेच रही हैं।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस निर्गम के प्रबंधक हैं।

इसके शेयर छह अगस्त को बाजार में सूचीबद्ध हो सकते हैं।

भाषा

निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments