मुंबई, 13 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने देश भर में उच्च शिक्षा में शैक्षणिक प्रमाण-पत्र सत्यापन और कौशल-आधारित पाठ्यक्रमों के एकीकरण के लिए भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) के साथ साझेदारी की है।
एनएसडीसी ने बयान में कहा कि यह साझेदारी भारतीय संस्थानों द्वारा प्रदान की जाने वाली शैक्षणिक और कौशल योग्यताओं के लिए प्रौद्योगिकी-संचालित सत्यापन प्रणाली स्थापित करेगी।
राष्ट्रीय शैक्षणिक डिपॉजिटरी (एनएडी) और संस्थान-स्तरीय डेटा का उपयोग करके, यह शैक्षणिक और व्यावसायिक सत्यापन को सुव्यवस्थित करेगा, जिससे विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को ऑनलाइन इंटरफेस या एपीआई एकीकरण के माध्यम से सत्यापन को कुशलतापूर्वक अंजाम देने में मदद मिलेगी।
एनएसडीसी के सीओओ (कार्यवाहक सीईओ) और एनएसडीसी इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक वेद मणि तिवारी ने कहा, ‘‘हम कौशल को शिक्षा के साथ जोड़ रहे हैं और यह पहल भविष्य के लिए तैयार प्रतिभाओं के एक विश्वसनीय प्रदाता के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि छात्र और संस्थान तेजी से परस्पर जुड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था में अवसरों तक सहजता से पहुंच सकते हैं।’’
यह पहल पारदर्शी और विश्वसनीय प्रमाणीकरण ढांचे के माध्यम से भारतीय प्रमाण-पत्रों में अंतर्राष्ट्रीय विश्वास को मजबूत करेगी।
एआईयू के अध्यक्ष प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा, ‘‘समझौता ज्ञापन (एमओयू) में भारतीय योग्यताओं के सत्यापन जैसी अन्य सहयोगी व्यवस्थाएं भी शामिल हैं। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक कौशल दोनों से लैस करके भविष्य के लिए तैयार कार्यबल बनाना है।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.