scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतअब उबर के ऐप से खरीद सकेंगे दिल्ली मेट्रो के टिकट

अब उबर के ऐप से खरीद सकेंगे दिल्ली मेट्रो के टिकट

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) ऑनलाइन कैब सेवा प्रदाता उबर ने सरकारी डिजिटल कारोबार मंच ओएनडीसी के साथ साझेदारी में अपने ऐप पर दिल्ली मेट्रो के टिकट देना शुरू कर दिया है।

उबर ने सोमवार को बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने ओएनडीसी के साथ मिलकर अपने ऐप में दिल्ली मेट्रो के टिकट मुहैया कराना शुरू कर दिया। इसी साल तीन अन्य शहरों में भी मेट्रो टिकट सेवाएं मुहैया कराने की योजना है।

इसके लिए उबर ने भारत सरकार के डिजिटल कारोबार मंच ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स’ (ओएनडीसी) के साथ साझेदारी की है।

उबर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दारा खोसरोशाही की पिछले साल की भारत यात्रा के दौरान इस आशय के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे। इसका उद्देश्य भारत के डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देना है।

उबर ऐप के माध्यम से दिल्ली के उपयोगकर्ता अब अपनी मेट्रो यात्रा की योजना बना सकेंगे, क्यूआर-आधारित टिकट खरीद सकेंगे और मेट्रो की वास्तविक समय की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

उबर ने बयान में कहा कि वह जल्द ही ओएनडीसी नेटवर्क के माध्यम से कंपनियों के लिए लॉजिस्टिक सेवाएं भी शुरू करेगी। इससे व्यवसायों को उबर के व्यापक आपूर्ति नेटवर्क से लॉजिस्टिक्स का उपयोग करने की अनुमति मिलेगी।

प्रारंभिक चरण में खाद्य वितरण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, लेकिन आगे चलकर इसका विस्तार ई-कॉमर्स, किराना, दवा और स्वास्थ्य देखभाल जैसे विभिन्न क्षेत्रों को लॉजिस्टिक सेवा देने के लिए भी किया जा सकता है।

उबर के भारत एवं दक्षिण एशिया क्षेत्र के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने इस पहल को कंपनी के बड़े उपभोक्ता और ड्राइवर आधार के लिए फायदेमंद बताया।

ओएनडीसी के कार्यवाहक मुख्य कार्यपालक अधिकारी विभोर जैन ने उबर के साथ साझेदारी पर कहा कि यह सहज बहु-परिवहन साधनों वाली यात्राओं और एकीकृत लॉजिस्टिक पारिस्थितिकी तंत्र के लिए नई संभावनाओं को खोलेगा।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments