नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने शुक्रवार को हरित ऊर्जा खुली पहुंच पोर्टल की शुरुआत की। इसके जरिये 100 किलोवॉट या उससे अधिक के मंजूर ‘लोड’ वाला कोई भी बिजली उपभोक्ता नवीकरणीय ऊर्जा प्राप्त कर सकता है।
आधिकारिक बयान के अनुसार, केंद्रीय बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने वीडियो कॉन्ंफ्रेसिंग के माध्यम से हरित ऊर्जा खुली पहुंच पोर्टल की शुरुआत की।
इसमें कहा गया है कि 100 किलोवॉट या उससे अधिक के मंजूर ‘लोड’ वाला कोई भी उपभोक्ता अपने या किसी कंपनी की ओर से स्थापित ऊर्जा उत्पादन संयंत्र से खुली पहुंच के जरिये नवीकरणीय ऊर्जा प्राप्त कर सकता है।
‘लोड’ सीमा 1000 किलोवॉट से घटाकर 100 किलोवॉट करने के साथ किसी भी उपभोक्ता को हरित ऊर्जा खुली पहुंच की अनुमति प्रदान की गई है
यह खुली पहुंच 15 दिनों के भीतर देनी होगी। इस पोर्टल पर ‘ओपन एक्सेस’ यानी खुली पहुंच के लिये आवेदन किया जा सकता है।
संबंधित पक्ष हरित ऊर्जा खुली पहुंच से संबंधित आवेदनों की प्रक्रिया पूरी करने के लिये पोर्टल एचटीटीपीएस://ग्रीनओपनएक्सेस डॉट इन… का उपयोग कर सकते हैं।
यह पोर्टल उपभोक्ताओं को पारदर्शी, सरलीकृत, एकसमान और सुव्यवस्थित प्रक्रिया के जरिये आसानी से हरित ऊर्जा प्राप्त करने की सुविधा देता है।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.