scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतचमड़ा एवं फुटवियर विकास कार्यक्रम को वर्ष 2026 तक बढ़ाने की अधिसूचना जारी

चमड़ा एवं फुटवियर विकास कार्यक्रम को वर्ष 2026 तक बढ़ाने की अधिसूचना जारी

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने भारतीय फुटवियर एवं चमड़ा विकास कार्यक्रम (आईएफएलडीपी) को 1,700 करोड़ रुपये के अनुमोदित आवंटन के साथ 31 मार्च, 2026 तक जारी रखने की अधिसूचना जारी कर दी है।

केंद्र सरकार की तरफ से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम से फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग को सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के विस्तार की अधिसूचना जारी होने से इस उद्योग के ढांचागत विकास में मदद मिलने की उम्मीद है।

डीपीआईआईटी ने इस सिलसिले में जारी अधिसूचना में कहा कि चमड़ा एवं फुटवियर उद्योग के संवर्द्धन के लिए विभाग छह विभिन्न उप-योजनाओें का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए एक उच्चाधिकार-प्राप्त समिति, एक संचालन समिति और एक सलाहकार समिति भी बनाएगी।

इस कार्यक्रम में भारतीय चर्म उत्पादों के ब्रांड प्रोत्साहन और संस्थागत सुविधाओं के गठन पर भी जोर दिया जाएगा।

भाषा प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments