scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतपूर्वोत्तर गैस सिलेंडर ट्रांसपोर्टर संघ ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

पूर्वोत्तर गैस सिलेंडर ट्रांसपोर्टर संघ ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) पूर्वोत्तर भारत के एलपीजी ट्रांसपोर्टर संघ नेपल्टा ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की तरफ से मंगाई गई नयी निविदा में कम दरें रखे जाने और अन्य मुद्दों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।

पूर्वोत्तर में एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र से वितरकों तक सिलेंडरों का परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टरों के संगठन नेपल्टा के अध्यक्ष निरंजन महंत ने कहा कि आईओसी की तरफ से मंगाई गई नई निविदा में वर्ष 2011 से भी कम दरों पर बोली लगाने को कहा गया है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘पिछले 11 साल में मुद्रास्फीति के काफी बढ़ जाने के बाद ऐसा कर पाना हमारे लिए कैसे संभव है?’’

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी आईओसी ने वर्ष 2015 में परिवहन अनुबंधों को नवीनीकृत किया था लेकिन उसकी दरें 2011 के समान ही थीं।

महंत ने दावा किया कि इस सात साल पुरानी निविदा शर्तों के ही अनुरूप सभी वाहन संचालित हो रहे थे।

महंत ने कहा, ‘‘अब आईओसी की तरफ से जो नई निविदा मंगाई गई है उसमें हमसे 2011 की दरों से भी पांच फीसदी कम दर पर बोली लगाने को कहा गया है। इसके अलावा हमारे पिछले बकाये का भी अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।’’

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में संगठन के सभी सदस्यों से अनिश्चितकालीन हड़ताल का हिस्सा बनने का आह्ववान किया गया है।

उन्होंने बताया कि आईओसी के बॉटलिंग संयंत्रों से करीब 3,000 ट्रक एलपीजी सिलेंडरों का परिवहन करते हैं।

इस बारे में संपर्क किए जाने पर आईओसी ने कहा कि इस हड़ताल का नोटिस शुक्रवार को मिला था और असम के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है।

भाषा प्रेम

प्रेम जतिन

जतिन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments