scorecardresearch
Monday, 8 September, 2025
होमदेशअर्थजगतनोकिया की विनिर्माता एचएमडी भारत में बनाएगी स्मार्टफोन: चेयरमैन

नोकिया की विनिर्माता एचएमडी भारत में बनाएगी स्मार्टफोन: चेयरमैन

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) फिनलैंड की मोबाइल उपकरण विनिर्माता एचएमडी अपने ब्रांड के तहत विकसित सभी नए स्मार्टफोन का उत्पादन भारत में करेगी और यहां से वैश्विक बाजारों में निर्यात करने की उसकी योजना है।

एचएमडी भारत में पहले से ही नोकिया ब्रांड के तहत बुनियादी फीचर फोन की बिक्री करती रही है।

एचएमडी के संस्थापक चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ज्यां फ्रैंको बेरिल ने बृहस्पतिवार को पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत में बनने वाले मोबाइल फोन चीन की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की तुलना में भी बेहद प्रतिस्पर्धी हैं।

इस मौके पर कंपनी ने ‘एचएमडी क्रेस्ट’ ब्रांड के तहत स्मार्टफोन शृंखला को पेश किया। इस शृंखला के स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

बेरिल ने कहा, “क्रेस्ट शृंखला को भारत को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। यह भारत में ही बनाया गया है। यह फोन भारत और दुनियाभर के बाजार के लिए है।”

उन्होंने कहा कि एचएमडी भारत से नोकिया मोबाइल फोन का निर्यात करती रही है और अब एचएमडी के नए स्मार्टफोन का भी यहां से निर्यात किया जाएगा।

बेरिल ने कहा कि भारत का स्मार्टफोन बाजार मुश्किलों से भरा बाजार है लेकिन कंपनी भारत में मुनाफे में बनी हुई है।

एचएमडी भारत में फीचर फोन की बिक्री नोकिया ब्रांड के तहत करती आ रही है। अब उसने अपने खुद के ब्रांड नाम वाले स्मार्टफोन का उत्पादन भारत में ही करना शुरू कर दिया है।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments