scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशअर्थजगतट्रिनिटी गेमिंग का 24 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी नोडविन गेमिंग

ट्रिनिटी गेमिंग का 24 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी नोडविन गेमिंग

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) गेमिंग तथा ईस्पोर्ट्स कंपनी नोडविन गेमिंग ने 24 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर ट्रिनिटी गेमिंग का अधिग्रहण करने की शुक्रवार को घोषणा की।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा, ‘‘ ट्रिनिटी की 100 प्रतिशत शेयर पूंजी का अधिग्रहण द्वितीयक बिक्री तथा नोडविन गेमिंग शेयरों की शेयर अदला-बदली का संयोजन होगा, जिसकी कुल कीमत 24 करोड़ रुपये तक होगी। ’’

इसमें कहा गया, यह राशि आंशिक रूप से 4.8 करोड़ रुपये तक के नकद भुगतान के रूप में तथा शेष 19.2 करोड़ रुपये नोडविन गेमिंग के शेयरों की अदला-बदली के जरिये देय होगी।

नोडविन गेमिंग की स्थापना 2014 में की गई थी। यह नाजारा टेक्नोलॉजीज की एक अनुषंगी कंपनी है।

ट्रिनिटी गेमिंग भारत में मेटा के लिए क्रिएटर सर्विस प्रोवाइडर (सीएसपी) और यूट्यूब के लिए गेमिंग मल्टी-चैनल नेटवर्क (एमसीएन) के रूप में काम करता है। इसने सैमसंग, रियलमी, आईक्यूओओओ और क्राफ्टन जैसी कंपनियों के साथ भी साझेदारी की है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments