scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतजनवरी-फरवरी में एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन 13 प्रतिशत बढ़कर 88.7 लाख टन

जनवरी-फरवरी में एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन 13 प्रतिशत बढ़कर 88.7 लाख टन

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन जनवरी-फरवरी, 2022 में 13 प्रतिशत बढ़कर 88.7 लाख टन पर पहुंच गया। इससे पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का उत्पादन 77.2 लाख टन रहा था।

कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 82.1 लाख टन पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 69.9 लाख टन रही थी।

इस्पात मंत्रालय के तहत हैदराबाद मुख्यालय वाली कंपनी की खानें कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में हैं।

लौह अयस्क इस्पात विनिर्माण का प्रमुख कच्चा माल है।

एनएमडीसी तांबा, रॉक फॉस्फेट, लाइमस्टोन, डोलोमाइट और जिप्सम जैसे खनिजों का भी उत्खनन करती है।

भाषा अजय अजय मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments