नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी ने लंप्स अयस्क और फाइंस की कीमतों में 400 रुपये (प्रत्येक) प्रति टन की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
दो सप्ताह में एनएमडीसी ने कीमतों में दूसरी बार वृद्धि की है।
लौह अयस्क इस्पात विनिर्माण में इस्तेमाल होने वाला प्रमुख कच्चा माल है। इसकी कीमतों में बढ़ोतरी का सीधा असर इस्पात की कीमतों पर पड़ता है।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में एनएनडीसी ने कहा कि उसने लंप्स अयस्क का दाम 6,000 रुपये प्रति टन और फाइंस का 4,960 रुपये प्रति टन तय किया है।
भाषा अजय अजय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.