scorecardresearch
मंगलवार, 1 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतएनएमडीसी ने लौह अयस्क की कीमतों में कटौती की

एनएमडीसी ने लौह अयस्क की कीमतों में कटौती की

Text Size:

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी ने लौह अयस्क लंप और फाइंस की कीमतों में क्रमश: 600 रुपये और 500 रुपये प्रति टन की कटौती की है।

देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि उसने लंप अयस्क की कीमत 5,700 रुपये प्रति टन और फाइंस की कीमत 4,850 रुपये प्रति टन तय की है।

लंप अयस्क या उच्च ग्रेड के लौह अयस्क में 65.5 प्रतिशत लौह तत्व होता है, जबकि निम्न श्रेणी के माने जाने वाले फाइन्स में 64 प्रतिशत या उससे कम लौह तत्व होता है। चार जून को घोषित अंतिम मूल्य संशोधन में, एनएमडीसी ने लंप की दर 6,300 रुपये प्रति टन और फाइंस की दर 5,350 रुपये प्रति टन तय की थी।

एक जुलाई से प्रभावी कीमतों में रॉयल्टी, जिला खनिज निधि (डीएमएफ), राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण ट्रस्ट (डीएमईटी) शामिल हैं। इसमें उपकर, वन परमिट शुल्क, पारगमन शुल्क, जीएसटी, पर्यावरण उपकर और अन्य कर शामिल नहीं हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments